अकोला

Published: Jul 07, 2020 12:43 AM IST

जलसंकट135 गांवों के 113 कार्य पूर्ण, 473 कार्य प्रलंबित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. जिले में जलसंकट निवारण के लिए कृति ढांचे में प्रस्तावित 491 गांवों में 586 उपाययोजनाओं के कार्य शुरू किए गए थे. जिसमें से अब तक 135 गांवों में जलसंकट निवारण के 113 कार्य पूर्ण किए गए हैं. अब बारिश शुरू हो गई है. जलसंकट निवारण कार्य पूरा करने की समयावधि भी 30 जून को समाप्त हो चुकी है. जिले में जलसंकट निवारण के उपाय योजनाओं के 473 कार्य आज भी प्रलंबित है.

जिले में जलसंकट निवारणार्थ जि.प. ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा तैयार किए गए कृति ढांचे को मंजूरी दी गई थी, जिसमें 491 गांवों में 586 उपाययोजनाओं के कार्य प्रस्तावित किए गए थे. जलसंकट निवारणार्थ 113 उपाययोजनाओं के देयक के रूप में सरकार द्वारा 3 करोड़ 35 लाख 7 हजार रुपयों का अनुदान अभी मिलना शेष है.

जिले में जलसंकट निवारण के लिए जो कार्य पूर्ण किए गए हैं उनमें 2,528 नए सिंचाई कुएं, 3,640 नलकूप, 1,718 निजी कुओं का अधिग्रहण, 102 टैंकरों द्वारा जलापूर्ति, 8,918 नल योजना दुरुस्ती के कार्य और 707 अंशकालिक पूरक नल योजना कार्यों का समावेश है.