अकोला

Published: Jan 24, 2022 09:34 PM IST

Akola Corona Updateअकोला में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 215 कोरोना मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस ने अधिक तेज गति से जाल बिछाना शुरू किया है. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आज जिले में एक ही दिन में 215 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 2 मरीजों की मौत, 122 मरीजों को डिस्चार्ज व 198 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी अस्पताल में 2,595 मरीजों पर उपचार जारी है. जिससे अकोला में तेज गति से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. इस कारण लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. और जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन पूरा करें. ऐसा आहवान जिला प्रशासन ने किया है. 

215 मरीज पाजिटिव 

जिले में सोमवार 24 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 299 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज में 101 पाजिटिव, निजी लैब में 107 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 पाजिटिव ऐसे कुल 215 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 62,546 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें वाशिम बायपास निवासी 40 वर्षीय महिला मरीज व खदान निवासी 54 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,150 मरीजों की मौत हो गई है.   

122 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 122 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 58,801 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

2,595 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 62,546 तक पहुंच गई है. अब तक 1,150 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 58,801 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,595 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.