अकोला

Published: Jun 07, 2021 09:55 PM IST

अकोलाअकोला में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. जिले में सोमवार 7 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 510 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 42 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 483 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56,704 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम सांगलुद बोरगांव मंजू निवासी 70 वर्षीय पुरुष व गडंकी निवासी 59 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,104 मरीजों की मौत हो गई है. 

308 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 308 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 53,092 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

2,508 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56,704 तक पहुंच गई है. अब तक 1,104 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 53,092 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,508 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.