अकोला

Published: Jun 26, 2020 10:31 PM IST

कोरोना कहर 22 नए पाजिटिव मिले ,220 की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 26 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 242 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 22 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 220 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 9 महिलाओं व 13 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें सिंधी कैम्प, दशहरा नगर, बालापुर, अकोट फैल, गुलजारपुरा, लाडीस फैल, हरिहर पेठ, राधाकृष्ण प्लाट, आम्बेडकर नगर, कमला नेहरू नगर, तारफैल, इंदिरा कालोनी, गाडगे नगर के निवासियों का समावेश है. अब तक कोरोना वायरस से 74 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें से एक मरीज ने आत्महत्या की है. आज 57 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज दिया गया है.

अब तक 1,047 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,364 तक पहुंच गई है. अभी 243 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.