अकोला

Published: Jul 10, 2020 12:17 AM IST

अकोला31 नए संक्रमित मिले, 387 की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. गुरुवार 9 जुलाई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 418 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 387 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 8 महिलाओं व 23 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बोरगाव मंजू, आदर्श कालोनी, तेल्हारा, अकोट, बालापुर, महान, खोलेश्वर, चांदुर, हिंगणा पारस, राजपूतपुरा, मलकापुर अकोला, कोठारी वाटिका मलकापुर रोड, खडकी व शिवनी के निवासियों का समावेश है.

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,828 तक पहुंच गई है. अब तक कोरोना वायरस से 91 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान सरकारी मेडिकल कालेज से 8 तथा कोविड केयर सेंटर से 17 के साथ कुल 25 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 1,369 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 368 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.