अकोला

Published: Jul 31, 2020 09:51 PM IST

कोरोना वायरसअकोट में गुरुवार को 4 कोरोना मरीजों की वृध्दि, एक की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोट. अकोट में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरुवार 30 जुलाई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट में प्राप्त 59 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में अकोट में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि व एक मरीज की मौत हो गई है. पाजिटिव मरीजों में रेलवे क्वॉर्टर, गोकुल कालोनी व ग्राम उमरा के निवासियों का समावेश है. अब अकोट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 226 तक पहुंच गई है.

इस दौरान गुरुवार को एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसमें 20 जुलाई को अस्पताल में दाखिल ग्राम अकोली जहांगीर निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. अब तक कोरोना वायरस से 13 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक अस्पताल से 134 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अभी अस्पताल में 79 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी प्रशासन ने दी है. 

————-