अकोला

Published: Nov 18, 2021 08:30 PM IST

Akola Corona Udpateअकोला में आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला, 2 मरीजों को डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. जिले में गुरुवार 18 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 230 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज व 230 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिससे जिले में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की वृध्दि नहीं हुई है. इस कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,891 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 56,744 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

8 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,891 तक पहुंच गई है. अब तक 1,139 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,744 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 8 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.