अकोला

Published: Sep 23, 2021 11:15 PM IST

Flood भारी बारिश से प्रभावितों के लिए 54 करोड़ 72 हजार रु. वितरित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

अकोला. जुलाई में भारी बारिश और बाढ़ से जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ था. भारी बारिश से प्रभावितों को राज्य आपदा प्रतिसाद कोष से 54 करोड़ 72 लाख 17 हजार रूपयों का वितरण जिले के साथ तहसीलदारों के माध्यम से वितरित किए जाने की जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी संजय खड़से ने दी है.

घरों, झोपड़ियों, मृत जानवरों, झुंडों, हस्तशिल्प और कारीगरों को नुकसान, कृषि को नुकसान, पोल्ट्री शेड को नुकसान और अत्यधिक बारिश और बाढ़ से हुई अन्य क्षति के लिए जिले के तहसीलों में निधि का वितरण किया गया है.

जिसमें अकोला तहसील के लिए 43 करोड़ 1 लाख 77 हजार रू., बार्शीटाकली तहसील के 1 करोड 80 लाख 99 हजार रू., अकोट 1 करोड़ 74 लाख 20 हजार रू., तेल्हारा 49 करोड़ 81 लाख, बालापुर 7 करोड़ 62 लाख 5 हजार, पातुर तहसील के लिए 15 हजार रू.

तथा मुर्तिजापुर तहसील के लिए 3 लाख 20 हजार इस तरह कुल 54 करोड़ 72 लाख 17 हजार रू. की निधि वितरित की गयी है. यह निधि जिले के सभी तहसीलदारों के मध्यम से नुकसानग्रस्तों में वितरित की जाएगी, यह जानकारी प्रशासन की ओर से दी गयी है.