अकोला

Published: Jun 05, 2021 10:44 PM IST

अकोलाअकोला में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 120 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

अकोला. जिले में शनिवार 5 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,060 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 6 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 84 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 36 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 120 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 976 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56,511 तक पहुंच गई है.

6 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 6 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम अकोली जहांगीर अकोट निवासी 47 वर्षीय पुरुष, ग्राम आलेगांव पातुर निवासी 47 वर्षीय महिला, मूर्तिजापुर निवासी 45 वर्षीय महिला, ग्राम उमरा पातुर निवासी 73 वर्षीय महिला, ग्राम कान्हेरी गवली बालापुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष व 80 वर्षीय अज्ञात पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,101 मरीजों की मौत हो गई है. 

454 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 454 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 52,374 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

3,036 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56,511 तक पहुंच गई है. अब तक 1,101 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 52,374 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 3,036 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.