अकोला

Published: Sep 12, 2021 09:13 PM IST

जिले में अब तक 665.4 मिमी बारिश दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. पिछले दो से तीन दिनों से जिले में जोरदार बारिश शुरू है. नदी, नाले भरकर बह रहे है. प्रकल्पों के जल भंडारण में भी वृध्दि हो रही है. जिससे जिले में अब तक 665.4 मिमी बारिश दर्ज हो गई है. 

इस माह में ही अतिवृष्टि का सामना भी करना पड़ा है. लेकिन अगस्त माह में सबसे कम बारिश होने का दर्ज हुआ है. इस माह में बारिश की औसतन दहलीज पार नहीं की, लेकिन दो दिनों से जोरदार बारिश शुरू है. इन दो दिनों में 6 तहसीलों ने जून से अब तक की औसतन बारिश की दहलीज पार की है.

जोरदार बारिश से तीन तहसीलों ने जून से सितंबर माह की औसतन बारिश की दहलीज पार की है. जिसमें तेल्हारा तहसील में 104.3 प्रश, बार्शीटाकली तहसील में 101.8 प्रश तथा मुर्तिजापुर तहसील में 107.4 प्रश बारिश हो गई है. सितंबर माह में 9 दिनों में 129.9 मिमी बारिश यानि 366.9 प्रश बारिश हो गई है. जिसमें मुर्तिजापुर तहसील में सर्वाधिक 465.1 प्रश बारिश हो गई है.

तहसील स्तरीय बारिश में अकोट 600.8, तेल्हारा 692.8, बालापुर 574.9, पातुर 661.6, अकोला 663.1, बार्शीटाकली 712.4 और मुर्तिजापुर में 764.0 बारिश हो गई है.