अकोला

Published: Nov 12, 2021 10:16 PM IST

Crops Insuranceफसल बीमा के अग्रिम वितरण हेतु 67 करोड़ रू. मिले, किसानों के खातों में जमा की जाएगी राशि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. फसल बीमा के 25 प्रश अग्रिम वितरण के लिए 67 करोड़ रू. की रकम मिली है. यह राशि सर्कल वार किसानों के खाते में जमा की जाएगी, यह जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी डा.कांताप्पा खोत ने दी है. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया अगस्त में शुरू की गई थी. इससे अब किसानों को फायदा हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि शेष राशि सरकार के निर्देशानुसार जमा की जाएगी.

प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि किसान के खाते में पैसा आया है या नहीं. कई किसान अभी भी कर्ज के बैकलॉग के साथ-साथ फसल बीमा की सूची में भ्रम, बैंकों में तकनीकी कठिनाइयों के साथ-साथ ऑफलाइन, ऑनलाइन लेनदेन में भ्रम के कारण फसल बीमा के लाभ से वंचित हैं. उन्हें पुराना भगतान नहीं मिला है. उस पर भी तुरंत विचार किया जाना चाहिए, यह शेतकरी जागर मंच के संयोजक मनोज तायड़े ने बताया.