अकोला

Published: Apr 19, 2021 10:36 PM IST

Akola Corona Updateअकोला में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 338 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार 19 अप्रैल को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,087 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 7 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 231 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 107 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 338 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 856 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर 27, अकोट 9, बालापुर 4, तेल्हारा 1, बार्शीटाकली 18, पातुर 12, अकोला ग्रामीण 15 व अकोला मनपा क्षेत्र 145 के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34,201 तक पहुंच गई है.

7 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 7 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम काजलेश्वर बार्शीटाकली निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज, खदान निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज, बोरगांव मंजू निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम महान बार्शीटाकली निवासी 28 वर्षीय महिला मरीज, बड़ी उमरी निवासी 39 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम येलवन बोरगाव मंजू निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज व ग्राम बोरगांव मूर्तिजापुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 7 मरीजों की उपचार के दौरान निजी व सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 567 मरीजों की मौत हो गई है. 

274 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 274 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 28,961 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

4,673 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34,201 तक पहुंच गई है. अब तक 567 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 28,961 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 4,673 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.