अकोला

Published: Jul 07, 2020 12:51 AM IST

अकोलाशहर में अब 74 कंटेनमेंट जोन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कंटेनमेंट जोन के 7-8 परिसर हॉटस्पॉट बने हुए हैं. पिछले एक माह से अकोला में प्रतिबंधित क्षेत्र में एक भी मरीज  न पाए जाने से 145 में से 61 कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई है, जिसमें सब जोन का भी समावेश है. अब अकोला महानगर में केवल 74 कंटेनमेंट जोन है. प्रशासन द्वारा कोरोना प्रसार को रोकने के लिए की जा रही उपाय योजनाओं में सभी नागरिकों का सहयोग अत्यावश्यक है.  कोरोना की चेन तोड़ने के लिए घरों में रहना ही अनिवार्य है.

वहीं सोशल डिस्टेंसिंग  नियमों का पालन करना जरूरी है. नागरिक  नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी नागरिकों का आवागमन शुरू है. प्रत्येक नागरिक को नियमों का पालन करना जरूरी है, अन्यथा कोरोना संकट और बढ़ सकता है.