अकोला

Published: Apr 12, 2021 10:52 PM IST

Akola Corona Update8 कोरोना संक्रमितों की मौत, 199 नए पाजिटिव मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार 12 अप्रैल को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 735 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 8 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 105 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 94 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 199 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 630 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मूर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 31,023 तक पहुंच गई है.

अब तक 516 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 8 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें डाबकी रोड निवासी 50 वर्षीय महिला मरीज, मूर्तिजापुर निवासी 70 वर्षीय महिला मरीज, गैलेक्सी पार्क हिंगणा निवासी 82 वर्षीय पुरुष मरीज, शिवणी निवासी 92 वर्षीय महिला मरीज, पंचशील नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज, देशमुख फैल निवासी 71 वर्षीय पुरुष मरीज, रणपिसे नगर निवासी 80 वर्षीय पुरुष मरीज व खोलेश्वर रोड, अकोला निवासी 90 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन में से कुछ मरीजों की निजी अस्पताल व कुछ मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 516 मरीजों की मौत हो गई है.

353 रोगियों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान 353 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 26,763 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

3,747 का इलाज जारी

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 31,023 तक पहुंच गई है. अब तक 516 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 26,763 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 3,747 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.