अकोला

Published: Sep 16, 2021 09:57 PM IST

Dam Waterअकोला जिले में अब तक 98.1 प्रश बारिश, सभी जल प्रकल्प भरे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. मौसम विभाग के अनुसार अकोला जिले में 15 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक हल्की, मध्यम तथा तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. लोगों से सतर्क रहने का इशारा जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. 19 सितंबर को श्री गणेश विसर्जन के दिन प्रशासन द्वारा दी गयी सूचनाओं का पालन करने का आहवान किया गया है. अब तक जिले में 98.1 प्रश बारिश होने की जानकारी मिली है. 

सभी जलप्रकल्प भरे

इस समय जिले के सभी जलप्रकल्पों में भरपूर पानी आ गया है. अकोला शहर में जलापूर्ति करनेवाले महान ग्राम में स्थित काटेपूर्णा प्रकल्प में 98.58 प्रश पानी है. इसी तरह वान प्रकल्प में 91.85 प्रश, मोर्ना प्रकल्प में 86.60, निर्गुणा में शत प्रतिशत, उमा प्रकल्प में 70.94, दगड़पारवा प्रकल्प में 94.01, पोपटखेड़ बांध में 92.06 पानी आ गया है. 

प्रशासन द्वारा सावधान रहने का इशारा

जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि आनेवाले समय में यदि तेज बारिश होती है तो सभी लोग सावधान रहें. जिन नदियों या प्रकल्पों में काफी पानी आ गया है उन संवेदनशील स्थानों पर गणेश विसर्जन करते समय सभी लोग सतर्क रहें और जिला प्रशासन द्वारा दी गयी सूचनाओं का पालन करें.

प्रशासन द्वारा कहा गया है कि अकोला तहसील में गांधीग्राम में स्थित पूर्णा नदी इसी तरह कानशिवणी कुरणखेड़ में काटेपूर्णा नदी, अकोला एमआईडीसी क्षेत्र, खदान, बार्शीटाकली तहसील में दोनद बु., दोनद खु., काटेपूर्णा नदी, पुनोती तालाब, अकोट तहसील में पोपटखेड़ प्रकल्प, केलीवेली पुर्णा नदी, वरुर पठार नदी, तेल्हारा तहसील वांगेश्वर पूर्णा नदी, भोकर विद्रुपा नदी, मनब्दा विद्रुपा नदी, तेल्हारा गौतमा नदी, बालापुर तहसील में मन नदी, भिकुंड बांध, अंदुरा, बोरगांव वैराले पुर्णा नदी, निमकर्दा तालाब, पारस मन नदी पर बांध, पातुर तहसील में बोर्डी नदी, चोंढी में तालाब, विश्वमित्री नदी लघु प्रकल्प, गावंड गांव प्रकल्प, मुर्तिजापुर तहसील में दुर्गवाड़ा, पूर्णा नदी, एंडली पुर्णा नदी, पोही, उमा नदी आदि संवेदनशील क्षेत्रों में सावधान रहने का इशारा किया गया है.

इसी तरह प्रशासन द्वारा कहा गया है कि नदी नालों के किनारे वाले लोग सतर्क रहें, सावधान रहें. यदि किसी पुल पर से पानी बह रहा है तो पुल को पार करने का प्रयास न करें.