अकोला

Published: Oct 14, 2021 09:35 PM IST

Corona Deathमाता, पिता को खो चुके बच्चों को मदद का हाथ; 16 को पालकमंत्री के हाथों मददगारों का सम्मान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

अकोला. कोरोना महामारी में अपने माता-पिता का साया खोने वाले बच्चों और आत्महत्या करने वाले किसान दंपति के बच्चों के साथ-साथ आत्महत्या करने वाले किसानों की बेटियों तक मदद का हाथ पहुंचने में सहायता प्रदान करनेवाले मान्यवरों का पालकमंत्री बच्चू कडू के हाथों तथा विधायक नितिन देशमुख की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को बालापुर के राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 पर स्थित मराठा होटल में आयोजित किया गया है.

मराठा होटल के संचालक मुरलीधर राउत ने जुलाई माह से होटल के माध्यम से बालापुर तहसील में 20 वर्ष तक के 15 बच्चों को प्रति माह 1 हजार रू. वित्तीय सहायता प्रदान करना शुरू कर दिया है.

इनके अलावा आत्महत्या करने वाले परिवारों की लड़कियों की शादी में मदद का हाथ बढ़ाने वाले अमोल जमोडे, महेश आंबेकर और श्रीकांत धनोकर को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन 16 की दोपहर 3.30 बजे होटल मराठा में किया गया है. आयोजकों ने सरपंच और अन्य सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.