अकोला

Published: Jul 04, 2020 08:12 PM IST

कोरोना प्रशासन आया हरकत में, पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बार्शीटाकली.  बार्शीटाकली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का उपयोग नहीं करनेवालों पर पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन व नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से मुहिम चलाई. बार्शीटाकली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अब तक 17 बार विशेष मुहिम चलाई जिसमें 60,000 रुपयों का दंड वसूल किया गया. मुहिम में मास्क का उपयोग नहीं करनेवाले 202 व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवाले 2 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है.

उक्त कार्रवाई तहसीलदार गजानन हामद, मुख्याधिकारी स्नेहल रहाटे व थानेदार तिरुपति राणे के मार्गदर्शन में सुरेंद्र जोशी, चंद्रकांत खंडारे, अरुण गावंडे, प्रतापसिंह राठोड़, किशोर पवार, पंकज पवार, नागसेन वानखड़े, ज्ञानेश्वर गीते, मदन डोईफोड़े, संतोष कदम, समाधान छत्रे, सुनील उगले, युसुफ अली आदि अधिकारी व कर्मचारियों ने की है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक तिरुपति राणे ने दी है.