अकोला

Published: Mar 21, 2021 11:37 PM IST

अकोलाअकोला भाजपा ने किया निदर्शन, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख तुरंत इस्तीफा दें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. सौ करोड़ रूपये हफ्ता वसूल करनेवाले व राज्य में पुलिस की प्रतिमा मलीन करने का महापाप करनेवाले राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद का इस्तीफा देकर इस प्रकरण की केंद्रीय एजन्सी या न्यायालय की देखरेख में जांच की जानी चाहिए. महाराष्ट्र के इतिहास में इस तरह की कालिख लगानेवाली उद्धव ठाकरे सरकार का खुला निषेध अकोला भारतीय जनता पार्टी करती है. यह विचार ओपर थिएटर के सामने चौराहे पर जिला भाजपाध्यक्ष, विधायक रणधीर सावरकर ने प्रकट किए.

इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक गोवर्धन शर्मा तथा भाजपा महानगराध्यक्ष विजय अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार निदर्शन किया गया. इस अवसर पर कहा गया कि महाराष्ट्र के इतिहास में इस तरह की कालिख लगानेवाली घटना कभी नहीं हुई है. इस अवसर पर भाजपा ने अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग की और राज्य की महाविकास आघाड़ी का निषेध किया गया.

निषेध व्यक्त करते समय महापौर अर्चना मसने, तेजराव थोरात, डा.किशोर मालोकार, राहुल देशमुख, डा.विनोद बोर्डे, अक्षय गंगाखेड़कर, जयंत मसने, व्यंकट ढोरे, पार्षद गिरीश जोशी, मनपा स्थायी समिति सभापति संजय बडोणे, उप महापौर राजेंद्र गिरी, संतोष पांडे, विक्की ठाकुर, एड.देवाशीष काकड़, नीलेश निनोरे, उमेश गूजर, अंबादास उमाले, जसमीत सिंह ओबेराय, एड.नितिन गवली, धनंजय धबाले, पूर्व महापौर अश्विनी हातवलणे, चंदा शर्मा, अभिमन्यू नलकांडे, महादेव मानकरी, अतुल अग्रवाल, मंगेश चिखले, सागर बोर्डे, संजय गोटफोड़े, पार्षद अजय शर्मा, पार्षद विजय इंगले, तुषार भिरड़, महेंद्रसिंह राजपूत, रणजीत खेड़कर, अतुल अग्रवाल, अक्षय जोशी आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.