अकोला

Published: May 30, 2020 10:40 PM IST

कोरोना वायरस और मिले 7 पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व सर्वोपचार अस्पताल से शनिवार को 49 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 7 और नए मरीज पाजिटिव पाए गए हैं और 42 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव पाए गए मरीजों में 5 महिलाएं व 2 पुरुषों का समावेश है. यह मरीज बालापुर, आलेगांव-पातुर, रामदासपेठ, शरीफ नगर, राधाकिसन प्लाट, गायत्री नगर, फिरदौस कालोनी के निवासी हैं. इस बीच आज और एक 71 वर्षीय वृद्ध मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी है. यह मरीज साईंनगर, डाबकी रोड निवासी था. उसे 24 मई को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था. अब तक कोरोना वायरस बीमारी से 30 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिसमें से एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी.

कोरोना वायरस के कारण अकोला शहर का 90 प्रश इलाका संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है और अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं. शनिवार को मिली रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीज भी शामिल हैं. विदर्भ में कोरोना का हॉटस्पॉट बना अकोला जिला अब चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. अकोला में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 565 तक पहुंच गई है. अस्पताल में उपचार लेने के बाद 388 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. शनिवार को सर्वोपचार अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में 147 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है.