अकोला

Published: Sep 10, 2020 09:08 PM IST

अकोला15 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए प्रभारी बीडीओ सहित सहायक गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. अवकाश की समयावधि मंजूर कर बिल मंजूर करवाने हेतु 15,000 रु. की मांग किए जाने के प्रकरण में बार्शीटाकली के प्रभारी बीडीओ और उनके सहायक को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) के अधिकारियों ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम पंचों के सामने लेते हुए जाल बिछाकर यह कार्रवाई की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू खेतान नगर निवासी शिकायतकर्ता ने आरोपी प्रभारी बीडीओ गोपाल बोंडे और सहायक अनंत राठोड़, पं.स. बार्शीटाकली, निवासी दगड़पारवा द्वारा 15,000 रु. की रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी विभाग में की थी.

शिकायत दर्ज किए जाने के बाद 19 जून 2020 को एसीबी विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल की और 10 सितंबर 2020 को कार्रवाई करते हुए अकोला के न्यू खेतान नगर स्थित प्राजक्ता कन्या शाला के समीप निवास पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी विभाग अमरावती के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदिवे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक एस.एस. मेमाणे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक ईश्वर चव्हाण, अनवर खान, राहुल इंगले, प्रदीप गावंडे, सुनील येलोणे, सलीम खान, इमरान खान ने कार्रवाई की.