अकोला

Published: Dec 18, 2020 08:47 PM IST

अकोलाबार्शीटाकली नगर पंचायत चुनाव - विविध समितियों के सभापतियों का निर्विरोध चयन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बार्शीटाकली. स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में विविध समितियों पर सभापतियों का निर्विरोध चयन किया गया है. सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के बाद, विभिन्न समितियों के कार्यकाल का एक सत्र पूरा होने के बाद, विभिन्न समितियों के अध्यक्षों को सर्वसम्मति से दूसरे सत्र के लिए चुना गया. बर्षितकाली शहर में नगर पंचायत की स्थापना के बाद, शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए विभिन्न समितियों पर अध्यक्षों की नियुक्ति की गई. उनकी समयावधि हाल ही में पूरी हुई है.

जिससे नगर पंचायत सभागृह में पीठासीन अधिकारी प्रभारी तहसीलदार संतोष येवलीकर, न.प. की मुख्याधिकारी स्नेहल रहाटे, सभा अधीक्षक प्रकाश हिरूलकर, कामकाज लीपीक रूपेश पिंजरकर की ओर इच्छुक सदस्यों ने नामांकन अर्जी दाखिल की. छंटनी के बाद चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई और देर शाम नगर पंचायत के विविध समितियों पर सभापतियों का निर्विरोध चयन कर घोषणा की गयी. जैसे ही नगर पंचायत के विभिन्न समिति अध्यक्षों के चुनाव की घोषणा हुई, समर्थकों ने जलूस के साथ पटाखे की आतिषबाजी कर उत्साह मनाया.

इस अवसर पर नगराध्यक्ष महेफूज खान ने चयन किए गए सभापतियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. संचालन पार्षद सै.जहांगीर ने किया. इस अवसर पर वंचित बहुत आघाड़ी के वरिष्ठ नेता शेख नईमोद्दीन, गोबा शेठ, पार्षद श्रावण भातखडे, पार्षद सुनील सिरसाट, पार्षद व गटनेता सुरेश जामनिक, अमोल जामनिक, इमरान खान, अबरार, सनी धुरंधर, मौलाना रागीब, शहर महिला अध्यक्षा सुनीता धुरंधर, राकां शहराध्यक्ष अयाज खान, पार्षद सै. जहांगीर, पार्षद हसन शाह, पार्षद एड. विनोद राठोड़, पार्षद अर्शद खान, मो. सादिक, संतोष राऊत, सै.इमदाद आदि सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

चयन किए गए सभापति

चयन किए गए सभापतियों में नगराध्यक्ष महेफूज खान रसूल खान, उपाध्यक्ष तथा नियोजन व विकास समिति सभापति मनिषा भारत बोबडे, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग समिति सभापति नसीम खान अमजद खान, वैद्यक व सार्वजनिक स्वास्थ्य समिति सभापति इफ्तेखारुद्दीन सईद्दोदीन, जलापूर्ति व जलनि:सारण समिति सभापति अकील अजीज, महिला विकास व बाल कल्याण समिति सभापति कमला धुरंधर आदि के नामों की घोषणा की गयी है.