अकोला

Published: Jul 14, 2021 10:02 PM IST

अकोलाशिवसेना के तीन पार्षदों पर मामला दर्ज, घरकुल के लिए किया था आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. प्रधानमंत्री घरकुल योजना से लाभार्थियों को घरकुल मिलने के लिए आंदोलन करनेवाले शिवसेना के तीन पार्षदों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें गजानन चव्हाण, शशिकांत चोपडे, सपना नवले इन तीन पार्षदों के साथ अश्विन नवले का समावेश है. प्रधानमंत्री घरकुल योजना के कार्य कछुआ गति से शुरू होने का आरोप करते हुए शिवसेना ने मनपा पर मोर्चा निकाला था.

मनपा का गेट बंद होने से आंदोलनकारी मनपा के प्रवेशद्वार पर चढ़े थे. इसके बाद मनपा के सुरक्षा रक्षक ने सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन पार्षदों के साथ चार लोगों पर मामला दर्ज किया.