अकोला

Published: Jul 17, 2021 11:05 PM IST

अकोलाछह माह में 2900 दुपहिया वाहन पकड़े, वाहनचालकों को दस्तावे पास रखना जरूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. यातायात विभाग ने अवैध वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है. इसके तहत छह माह में 2900 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं. शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी और चेन स्नेचिंग की पृष्ठभूमि में परिवहन शाखा ने जांच शुरू कर दी है.

यदि दस्तावेज पास में नहीं हैं या मोबाइल में डिजी लॉकर या इसी तरह के आधिकारिक एप पर स्कैन कॉपी भी नहीं है, ऐसे वाहनों को परिवहन कार्यालय में जमा किया जा रहा है. वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई कर वाहनों को छोड़ा जा रहा है.

चोरी की तीन बाइक जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन चोरी की बाइकें मिली हैं. इनमें से 2 अकोला शहर की हैं और एक गाडगे नगर, अमरावती की है. परिवहन कार्यालय में अब तक कुल 2900 दुपहिया वाहन जमा किए जा चुके हैं. वैध दस्तावेज जमा नहीं करने पर चार मोटरसाइकिलें परिवहन कार्यालय में खड़ी हैं.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके, उप निरीक्षक सुरेश वाघ व शहर यातायात शाखा के पुलिस कर्मियों ने की है.