अकोला

Published: May 08, 2023 10:03 PM IST

Weatherजिले में बादलों का जमावड़ा, उमस व गर्मी से लोग परेशान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. जिले में बादलों का जमावड़ा हो गया है. जिससे जिले में धूप व छांव का खेल चल रहा है. लेकिन अभी लोग उमस व गर्मी से परेशान है. शहर तथा जिले में सोमवार की दोपहर से बादलों ने अपना डेरा जमाया है. इन बादलों से शहर में धूप व छांव का खेल चल रहा है. सोमवार को धूप की तपिश भी थी. तथा दिन भर उमस व गर्मी का कहर जारी था. जिससे कहर बरपा रही उमस व गर्मी से लोग काफी परेशान हो गए है. जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिसे दर्ज किया है. जोकि इस माह का अब तक सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.  

तापमान में वृध्दि 

जिले में पिछले 3 दिनों से तापमान में वृध्दि चल रही है. शुक्रवार को तापमान 35 डिसे से अधिक दर्ज किया गया था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 24.1 व अधिकतम तापमान 38.8 डिसे दर्ज हुआ है. जिससे न्यूनतम तापमान में वृध्दि देखी गई. इस गर्मी के मौसम में रविवार का न्यूनतम तापमान 27 डिसे व अधिकतम तापमान 40 डिसे दर्ज किया गया है.

इस मौसम में रविवार का न्यूनतम तापमान सर्वाधिक रहा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिसे तथा अधिकतम तापमान 42 डिसे दर्ज किया गया है. शहर तथा जिले में अचानक मौसम में बदलाव होने से उमस व गर्मी बढ़ गई है. शहर में बादल छाकर धूप व छांव का खेल चल रहा है. लेकिन दोपहर के समय गर्मी होने से सड़के सुनसान हो गई थी.