अकोला

Published: May 21, 2020 11:30 PM IST

अकोलाबैरेजेस की प्रलंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करें, जिला जलसिंचाई संघर्ष समिति ने की मुख्यमंत्री से मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. कोरोना संक्रमण की स्थिति रहने के बावजूद जिले में बैरेजेस के रुके हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करें, यह मांग जिला जलसिंचाई संघर्ष समिति ने की है. खारे पानी पट्टेवाले क्षेत्र में पेयजल की भारी कल्लित नर्मिाण हुई है. उस पर उपाय योजना के रुप में 2008 में जिले में बैरेजेस के कार्य शुरु किए गए जो अभी तक पूर्ण नहीं हुए है. जिले के प्रलंबित बैरेज के कार्य पूर्ण करने के लिए जिला जलसिंचाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष महादेवराव भुईभार, उपाध्यक्ष व कृषि उपज मंडी समिति के सभापति शिरीष धोत्रे, सचिव प्रदीप देशमुख एवं बबनराव कानकिरड ने एक निवेदन द्वारा मुख्यमंत्री से की है.