अकोला

Published: May 13, 2021 10:15 PM IST

Akola Corona Updateअकोला में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 756 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार 13 मई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 2,517 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 14 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत,

561 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 195 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 756 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,956 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 48,553 तक पहुंच गई है.

14 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 14 मरीजों की मौत हो गई है. इन में से कुछ मरीजों की उपचार के दौरान निजी व सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 851 मरीजों की मौत हो गई है. 

845 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 845 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 40,993 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

6,709 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 48,553 तक पहुंच गई है. अब तक 851 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 40,993 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 6,709 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.