अकोला

Published: Mar 16, 2021 10:04 PM IST

Corona Virus अकोला में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 391 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार 16 मार्च को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,124 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 322 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 69 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 391 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 802 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 113 महिला व 209 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 22,238 तक पहुंच गई है.

3 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें मूर्तिजापुर निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज, खदान निवासी 46 वर्षीय महिला मरीज व आदर्श कालोनी निवासी 55 वर्षीय पुरुष मरीजों का समावेश है. इन तीनों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 407 मरीजों की मौत हो गई है. 

423 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 423 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 44, ओजोन हास्पिटल 2, युनिक हॉस्पिटल 1, नवजीवन हॉस्पिटल 4, होटल रिजेंसी 8, कोविड केयर सेंटर पास्टुल अकोट 14, उप जिला स्वास्थ्य मुर्तिजापुर 5, आयकॉन हॉस्पिटल 6, बाईज होस्टल 10, बिहाडे हॉस्पिटल 6, अवघाते हॉस्पिटल 3 व होम आईसोलेशन से 332 मरीजों का समावेश है. अब तक 16,770 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

5,061 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 22,238 तक पहुंच गई है. अब तक 407 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 16,770 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,061 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.