अकोला

Published: Apr 14, 2021 11:18 PM IST

Akola Corona Update4 कोरोना मरीजों की मौत, 446 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,830 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 325 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 121 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 446 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,504 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मूर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 31,840 तक पहुंच गई है.

मृतकों में 63 वर्षीय महिला का समावेश

जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें पंचशील नगर निवासी 72 वर्षीय महिला मरीज, बोरगांव मंजू निवासी 63 वर्षीय महिला मरीज, दहिहांडा निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज व तेल्हारा निवासी 70 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इनमें से एक मरीज को मृत अवस्था में अस्पताल में दाखिल किया था. एक मरीज की निजी अस्पताल व दो मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 532 मरीजों की मौत हो गई है.

214 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

214 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 27,307 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

4,001 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 31,840 तक पहुंच गई है. अब तक 532 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 27,307 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 4,001 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.