अकोला

Published: Apr 20, 2021 10:36 PM IST

Akola Corona Updateअकोला में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 482 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार 20 अप्रैल को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,727 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 8 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 281 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 201 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 482 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,446 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34,683 तक पहुंच गई है.

8 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 8 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम खिरपुरी बालापुर निवासी 81 वर्षीय पुरुष मरीज, खडकी निवासी 75 वर्षीय पुरुष मरीज, म्हैसांग निवासी 51 वर्षीय महिला मरीज, ग्राम रिधोरा बालापुर निवासी 77 वर्षीय पुरुष मरीज, मलकापुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज, मूर्तिजापुर निवासी 53 वर्षीय महिला मरीज, 45 से 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष मरीज व ग्राम रिधोरा बालापुर निवासी 80 वर्षीय मरीज का समावेश है.

इन में से 2 मरीजों को मृतअवस्था में अस्पताल में दाखिल किया गया था. तथा बाकी 6 मरीजों की उपचार के दौरान निजी व सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 575 मरीजों की मौत हो गई है. 

154 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 154 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 29,115 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

4,993 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34,683 तक पहुंच गई है. अब तक 575 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 29,115 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 4,993 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.