अकोला

Published: May 26, 2021 09:59 PM IST

अकोलाअकोला में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 330 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार 26 मई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 2,413 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 9 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 252 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 78 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 330 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 2,161 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 54,587 तक पहुंच गई है.

9 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 9 मरीजों की मौत हो गई है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,037 मरीजों की मौत हो गई है. 

521 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 521 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 47,875 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

5,675 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 54,587 तक पहुंच गई है. अब तक 1,037 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 47,875 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,675 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.