अकोला

Published: Dec 22, 2020 09:45 PM IST

अकोलाअकोला में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 34 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 22 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 581 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. तथा 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 548 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 11 महिला व 22 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बड़ी उमरी, अमानका नगर, जठारपेठ, जवाहर नगर, पुराना शहर, रिजेन्सी अपार्टमेंट, जगजीवनराम नगर, तेल्हारा, श्रद्धा रेसिडेन्सी, सहकार नगर, मलकापुर, बालाजी नगर, सिंधी कालोनी, रतनलाल प्लॉट, बेलखेड, नुर नगर, रणपिसे नगर, बिर्ला रोड, रघुनंदन सोसायटी, शिवर, निमकर्दा व गायगांव के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,218 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें संभाजी चौक, तेल्हारा निवासी 71 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से जिले में 312 मरीजों की मौत हो गई है. 

48 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 48 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 2, आयकॉन हॉस्पिटल 6, बिहाडे हॉस्पिटल 3, होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 37 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,135 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

771 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,218 तक पहुंच गई है. अब तक 312 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,135 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 771 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.