अकोला

Published: Nov 30, 2020 06:22 PM IST

अकोलाशिक्षक चुनाव क्षेत्र का चुनाव, अकोला में 12 केंद्रों पर मतदान की सुविधा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अमरावती विभाग शिक्षक चुनाव क्षेत्र का चुनाव 1 दिसंबर को होने जा रहा है. 1 दिसंबर को इस चुनाव के लिए मतदान होगा जिसमें अकोला जिले के 6,480 शिक्षक मतदाता अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे. 12 केंद्रों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

इस बार इस चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण सभी का ध्यान इस ओर लगा है कि इस चुनाव में शिक्षक किस उम्मीदवार को पसंद करते हैं. इस चुनाव की अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की गई थी. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए 5 नवंबर से 12 नवंबर की कालावधि दी गई थी. जिसमें कुल 28 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए.

13 नवंबर को छंटनी की प्रक्रिया पूरी हुई व सभी नामांकन पत्र वैध माने गए. 17 नवंबर को उम्मीदवारी आवेदन वापस लेने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लिया गया. अब 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के 2 उम्मीदवार, पंजिकृत राजनीतिक पार्टी के 2 और समर्थित शिक्षक संगठन के 23 उम्मीदवारों का समावेश हैं.

चुनाव के लिए जिले में 12 मतदान केंद्र हैं जिसमें अकोट तहसील में तहसील कार्यालय अकोट, तेल्हारा तहसील में संजय गांधी निराधार योजना का कार्यालय, बालापुर तहसील में पंचायत समिति सभागृह बालापुर, अकोला ग्रामीण के लिए जि.प. आगरकर कनिष्ठ विद्यालय रूम नं.2, जि.प. आगरकर कनिष्ठ विद्यालय रूम नं.3 और अकोला शहर के लिए राधादेवी गोयनका महिला महाविद्यालय रूम नं.1, राधादेवी गोयनका महिला मवि रूम नं.2, राधादेवी गोयनका महिला मवि. रूम नं.3, जि.प. आगरकर कनिष्ठ विद्यालय रूम नं.1,

पातुर तहसील में संजय गांधी विभाग, तहसील कार्यालय पातुर, बार्शीटाकली तहसील में पंचायत समिति सभागृह बार्शीटाकली, मुर्तिजापुर तहसील में संजय गांधी विभाग तहसील कार्यालय मुर्तिजापुर में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. जिले में पुरुष मतदाता 4,305, महिला मतदाता 2,175, कुल मतदाता 6,480 हैं. 3 दिसंबर को अमरावती में मतगणना होगी. यह मतगणना 14 टेबल पर की जाएगी. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, इसके लिए 186 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.