अकोला

Published: Jul 16, 2020 12:25 AM IST

मानसून बालापुर के कई गांवों में बाढ़ का खतरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. इन दिनों हो रही जोरदार बारिश के कारण बालापुर तहसील के कई गांवों को बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लगातार बारिश होने के कारण नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. अब यदि जोरदार बारिश होती है तो बालापुर तहसील में मन, महेश, निगुर्णा और पुर्णा नदियों के साथ-साथ छोटे बड़े नालों में भी बाढ़ आ सकती है. ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बाढ़ की स्थिति दिखाई देने पर प्रशासकीय विभाग सजग हो गया है. बालापुर तहसील कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ताकि आपदा आने पर तुरंत उससे निपटा जा सके. बालापुर के उपविभागीय अधिकारी रमेश पवार के मार्गदर्शन में तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. 

आपदा से निपटने सजग
आपदा व्यवस्थापन को सतर्क किया गया है. बाढ़ से खतरे वाले संबंधित गांवों को सूचनाएं दे दी गई है, ताकि बालापुर तहसील में बालापुर, कोलासा, मनारखेड, कसूरा, सोनगिरी, कलंबा बु., कलंबा खु, डोंगरगांव, लोहारा, कवठा, बहादुरा, हिंगणा, निंबा, हातरुण, वाडेगांव, सांगवी, कुपटा, शेलद, भिकूनखेड, सोनाला, बोरगाव वैराले आदि गांवों को बाढ़ आने पर प्रशासन द्वारा सतर्क रहने के संदेश के साथ ही आपदा से निपटने के लिए तैयारी की गई है.