अकोला

Published: Sep 25, 2020 11:31 PM IST

अकोला‘नो मास्क, नो एंट्री’ मुहिम पर अमल करें, जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर के निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. दिनोंदिन कोरोना संकट बढ़ रहा है, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमण कम करने हेतु मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ समय समय पर साबुन से हाथ स्वच्छ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग कर इस संक्रमण को रोका जा सकता है. इसी के लिए नो मास्क, नो एंट्री मुहिम तेज गति से अमल में लाने के निर्देश जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने दिए हैं.

जिलाधिकारी कार्यालय में आनेवाले नागरिक बिना मास्क लगाए आते हैं और टहलते हुए दिखाई देते हैं. इसे रोकने हेतु निवासी उप जिलाधिकारी संजय खड़से के मार्गदर्शन में महिला अधिकारी व कर्मचारी का एक पथक तैयार किया गया है. पथक ने आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बिना मास्क लगाए आए 10 नागरिकों पर दंडात्मक कार्रवाई कर 2,000 रु. का जुर्माना वसूल किया.

इस पथक में अधीक्षक मीरा पागोरे, नगर प्रशासन अधिकारी सुप्रिया टवलारे, वर्षा कुजाडे, स्नेहा गिरी गोसावी, थिटे आदि शामिल हुए.