अकोला

Published: Jul 09, 2021 10:26 PM IST

अकोलाअकोला के उन 6 सीमेंट सड़क की अनियमितता के लिए एएपी ने किया तर्पण श्राध्द आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला शहर के टावर से रतनलाल प्लॉट चौक, तिलक रोड से मोहता मिल, मुख्य पोस्ट ऑफिस से सिविल लाइन, सरकारी बागीचा से कलेक्टर ऑफिस और अशोक वाटिका ऐसे कुल 6 सड़क सन 2018 को सीमेंट की सड़कें बनाई गई थी. लेकिन इन सड़कों का दर्जा निम्न होने से लोगों ने और आम आदमी पार्टी ने शिकायतें की थी. तो तत्कालीन जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी ऑडिट करके वो रिपोर्ट आयुक्त को भेजी थी. उस रिपोर्ट में सड़क का दर्जा निम्न होने की बात उजागर हुई थी.

इसलिए अकोला मनपा ने आमसभा में कार्रवाई करने के आदेश दिये थे. लेकिन यह विषय अभी भी अकोला मनपा की आमसभा में आया नही. और कार्रवाई करने के लिए मनपा टालमटोल कर रही हैं. इसलिए अकोलावासियों का ध्यान खींचने के लिए आज आम आदमी पार्टी ने उन खराब हुये सड़कों का तर्पण  श्राध्द आंदोलन अकोला मनपा के सामने ही किया है.

इस अवसर पर अमरावती विभाग संयोजक तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य शेख अन्सार, जिला संयोजक अरविंद कांबले, महानगर संयोजक खंडेराव, दाभाडे, सह संयोजक संदीप जोशी, गजानन गणवीर, काजी लायक अली,  ठाकुरदास चौधरी, विजय भटकर, दर्पण खंडेलवाल, अनुराग झुनझुनवाला, रामेश्वर बढे, मो. अमीर, मोहन आमले, रविंद्र सावलेकर, जावेद खान, दिनेश विश्वकर्मा, सै. सलीम, याकूब शहा, सुधाकर अंभोरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.