अकोला

Published: Aug 05, 2020 12:35 AM IST

कोरोनापूर्व पुलिस पाटिल कर रहे जनजागरण, स्वयं के खर्च से कर रहे समाज प्रबोधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मूर्तिजापुर. मूर्तिजापुर तहसील के उप विभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते के मार्गदर्शन में वर्हाडी कवि तथा पूर्व पुलिस पाटिल मुरंबा भटकर यह गांव-गांव में जाकर नि:शुल्क सेवा प्रदान करते हुए स्वयं के खर्च से कोरोना के संदर्भ में समाज प्रबोधन कर रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार अपनी ओर से सभी प्रयास कर रही हैं इसके बावजूद मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संसर्ग बढ़ने से भय निर्माण हुआ है. इसे देखते हुए ग्रामीणों के मन से भय दूर करने की आवश्यक है. काम न होने पर घर से बाहर नहीं निकलना, नशे की लत से दूर रहना और बाहर निकलते समय मास्क लगाना, स्वच्छता का महत्व, खेत तथा घर में काम करते समय दो गज की दूरी रखना आदि के संदर्भ में जानकारी दी जा रही है.

सरकार ने किया सम्मानित
 भटकर के कार्यों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व्यसनमुक्ति सेवा पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया है. गुट ग्राम पंचातयत दातवी गांव के सरपंच पंकज गावंडे, भारतीय दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य अभय पांडे, विलास गावंडे, दीपक गावंडे, हिम्मतराव कोल्हे, राजू सुरजूसे, श्रीराम बाहेकर, दादाराव निचोने, श्रीकृष्णा वानखडे, राजू गावंडे, चेतन कोल्हे आदि ने उनके कार्यों की सराहना की है.