अकोला

Published: Jun 03, 2020 11:22 PM IST

मानसून अकोला में हुई अच्छी बारिश, किसानों को मिली राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

अकोला. मंगलवार रात शहर में मानसून पूर्व बारिश हुई. लगातार 1 घंटे तक बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. बुधवार की सुबह से ही बादल छाए थे. बुधवार की दोपहर 12 बजे से शहर सहित सातों तहसीलों में अच्छी बारिश हुई. इसके बाद जिले में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. बारिश के कारण किसानों को राहत मिली. बारिश से जो किसान खेतों में मशक्कत का काम कर रहे हैं, उन्हें परेशानी हुई. 

कर्मचारी व अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश  
बारिश होने से अकोला महानगर के कई भागों में बिजली सप्लाई बंद रही, जिससे नागरिकों को परेशानी हुई. मौसम कार्यालय के अनुसार जिले में 2 से 5 जून तक भारी बारिश, तूफान, बिजली गिरना आदि नैसर्गिक आपदाओं की आशंका व्यक्त की गई है. जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी, मंडल अधिकारी, पटवारी, ग्रामसेवक, कृषि सहायक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों को अपने अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. चक्रवाती तूफान का असर विदर्भ पर होने की आशंका व्यक्त की गई है. तूफान के कारण यदि नुकसान होता है तो शीघ्र उपाय योजनाएं करने के आदेश भी जिलाधिकारी पापलकर ने संबंधित विभाग को दिए हैं.