अकोला

Published: Mar 03, 2024 01:15 AM IST

Prakash AmbedkarAkola News: सरकार का रुख किसानों के खिलाफ : एड. प्रकाश आंबेडकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अकोला. वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का रुख किसानों के खिलाफ है और लोग इस सरकार को सबक सिखाएंगे. वे गुरुवार को पारस में कुनबी समाज रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों की एमएसपी पर कानून और भूमि मामलों में अनुबंध प्रणाली को समाप्त करने सहित कई मांगें हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने से लाखों किसानों के मन में असंतोष पैदा हुआ है. इस सरकार को किसानों पर कोई दया नहीं है, शासकों का ध्यान इस बात पर है कि किसानों को कैसे परेशान किया जाए.

150 सीटें भी नहीं जीतेगी BJP

आंबेडकर ने दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. पारस में कुनबी समाज मेले में गजानन दांदले, जि.प. के उपाध्यक्ष सुनील फाटकर, प्रदीप वानखडे, जि.प. सदस्य प्रगती दांदले, जनार्दन साबले, वामनराव मानकर,  शांताराम पाटेखेडे, पातुर के वासुदेव टिकार, अनिल अंमलकार, अनंत फाटे, शोभा शेलके, मंगेश गोले, मनोहर शेलके, जि.प. सदस्य राम गव्हाणकर, जि.प. सदस्य अनंतराव अवचार, मीरा उमाले, राजू आडे, गजानन उमाले, डा.ज्ञानेश्वर मानकर, कांतीराम गहिले, संतोष यादगीरे, विकास कीर्तने, नीलेश उन्हाले, जानकीराम खारोडे, मंदा कोल्हे, वामनराव मानकर, गजानन तिड़के, श्रीकृष्ण देवकुणबी, राहुल लावडे, डा. संतोष गायगोले, विवेक काकड, प्रशांत मानकर, भारत खंडेराय, सुरेश शेंडे, बालू कराले, संदीप डेरे, श्याम शेंडे आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता शांताराम पाटेखेडे, जगन्नाथ तिडके, श्रीकृष्ण वडोदे ने अपने समर्थकों सहित वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश किया.