अकोला

Published: Aug 12, 2020 11:49 PM IST

अकोलाई-पास मशीन पर अनाज वितरण से बढ़ेगा कोरोना, राशन दूकानदारों ने SDO को दिया निवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बार्शीटाकली. कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने 22 मार्च से लाकडाउन के आदेश दिए जिससे रोजगार व व्यवसाय ठप्प हो गए. राशन दूकानदारों को ऑनलाइन राशन वितरण करने की मनाई की. अभी कोरोना संकट कायम है. सरकार ने फिर ई पास मशीन पर अनाज वितरण करने के आदेश दिए है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस निर्णय पर फिर से विचार किया जाए. इस आशय का निवेदन राशन दूकानदार संगठन ने अकोला के जिला पूर्ति अधिकारी काले को दिया है.

 निवेदन में कहा गया है कि सरकार द्वारा अब तक राशन दूकानदारों की कई मांगे पूरी नहीं की गई है. थंब मशीन की उपयोग से संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए बिना थंब मशीन के राशन वितरण की अनुमति दी जाए. यह मांग संगठन ने की है. निवेदन पर राशन दूकानदार संगठन के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न मुंडे, जिला सचिव योगेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष आरिफ, मो. अशफाक, सचिव जयंत मोहोड, शहर उपाध्यक्ष दिलीपकुमार पुसदकर, सहसचिव कैलास गोले, शकुंतला नाकट, रमाकांत घनसकार, लक्ष्मण कडू, अनिल परपुरे, राजेश चौधरी, कैलास शर्मा, बाबा गोरवे, राजेंद्र शिरे, रविंद्र माने, चमन अग्रवाल, विजु गुप्ता, तहसील अध्यक्ष एम. एम. हुसैन, तहसील सचिव शेख जमीर, प्रवीण बुलबुले आदि के दस्तखत हैं.