अकोला

Published: Sep 16, 2020 11:27 PM IST

अकोलाअकोला जिले में 143 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 16 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 238 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 128 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 143 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 110 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 52 महिलाओं व 73 पुरुषों का समावेश है. जिसमें पडोले लेआऊट, सिंधी कैम्प, तारा बिल्डिंग, पत्रकार कालोनी, शिरसोली, करतवाडी, ग्राम सोनोरी मुर्तिजापुर, मुर्तिजापुर, खामखेड, चान्नी, जयहिंद चौक, तोष्णीवाल लेआऊट, जठारपेठ, अकोट, खडकी, डाबकी रोड, अंबुजा फैक्टरी कान्हेरी गवली, छोटी उमरी, कौलखेड, खेतान नगर, शिवापुर, बापू नगर, पातुर, अमृतवाडी, जीएमसी, स्वराज्य पेठ, नेहरु नगर, कोठारी वाटिका, नानक नगर, बंजारा नगर, पुराना शहर, दहिहांडा, न्यू तारफैल, आपातापा, ग्राम लसणापुर मुर्तिजापुर, गीता नगर, शिर्ला, रेणुका नगर, शिव नगर, देशमुख फैल, ग्राम मजलापुर पातुर, ग्राम तांदली पातुर, सिंधी कैम्प, पारस, चौरे प्लॉट, ग्राम सहनगांव अकोला के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,939 तक पहुंच गई है.

3 मरीजों की मौत

इस दौरान बुधवार को 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 8 सितंबर को अस्पताल में दाखिल ग्राम जैनपुर पिंपली अकोट निवासी 89 वर्षीय पुरुष मरीज, 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल छोटी उमरी, अकोला निवासी 75 वर्षीय महिला मरीज व 16 सितंबर को अस्पताल में दाखिल करारवाडी, अकोला निवासी 67 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन तीनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 192 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

87 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान बुधवार को 87 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 50, अकोला कोविड केअर सेंटर से 14, मुर्तिजापुर उप जिला अस्पताल से 5, हेंडज मुर्तिजापुर कोविड केअर सेंटर से 5, अकोट कोविड केअर सेंटर से 5 व बालापुर कोविड केअर सेंटर से 1, आयकॉन अस्पताल से 3 व ओजोन अस्पताल से 4 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,490 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,257 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,939 तक पहुंच गई है. अब तक 192 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,490 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,257 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.