अकोला

Published: Mar 25, 2023 10:29 PM IST

Illegal Sandरेत का अवैध परिवहन, मामला दर्ज; वाहन सहित 10.12 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. उप विभागीय पुलिस अधिकारी, बालापुर को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर उप विभाग के पुलिस ने बालापुर तहसील के ग्राम काजीखेड़ में श्मशानभूमि के समीप नदी परिवार में छापेमारी कर वहां दो वाहन अवैध रूप से रेत ले जाते पाए जाने पर उन वाहनों का पीछा किया. तब उक्त वाहन ग्राम काजीखेड़ के समीप रेत खाली कर भागने का प्रयास कर रहे थे.

इस बीच पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ उरल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. प्रकरण में पुलिस ने 10 लाख रू. मूल्य के दो वाहनों सहित दो वाहनों से एक, एक ब्रास रेल इस तरह कुल 10 लाख 12 हजार रू. का माल जब्त किया गया है. बालापुर व पातुर तहसील के नागरिकों से आवाहन किया गया है कि, रेत के अवैध परिवहन के संदर्भ में जानकारी मिलने पर बालापुर के एएसपी तथा एसडीपीओ गोकुल राज के मो.क्र.7907959924 पर संपर्क करने का आहवान किया गया है.