अकोला

Published: Nov 20, 2020 10:25 PM IST

अकोलाजिले में 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 20 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,257 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 32 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व गुरुवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,225 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 4 महिलाओं व 28 पुरुषों का समावेश है. जिसमें गंगा नगर, जगनवाडी अकोट, ग्राम बोर्डी अकोट, ग्राम काजीपुरा अकोट, सुधीर कालोनी, अकोट, मलकापुर, बालाजी नगर, बालापुर, चांदुर खदान, मूर्तिजापुर, ग्राम बाबुलगांव पातुर, सहकार नगर, डाबकी रोड, सिंधी कैम्प, ग्राम नया अंदुरा बालापुर, चोहट्टाबाजार, गीता नगर, शिवचरण पेठ, मिलिंद विद्यालय, हरिहर पेठ, गोरक्षण रोड, मोहम्मद अली रोड, कान्हेरी सरप व खडकी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,919 तक पहुंच गई है.

14 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 14 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 9 व आयकॉन हॉस्पिटल से 5 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,202 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

430 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,919 तक पहुंच गई है. अब तक 287 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,202 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 430 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.