अकोला

Published: Mar 21, 2021 10:25 PM IST

अकोलाअकोला में 543 कोरोना पाजिटिव मरीजों की वृद्धि, 1541 निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रविवार 21 मार्च को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 2,024 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 483 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 60 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 543 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,541 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

पाजिटिव मरीजों में 118 महिला व 362 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 24,409 तक पहुंच गई है.

94 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 94 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 35, बिहाड़े हस्पताल से 3, सहारा हॉस्पिटल से 1, होटल रिजेन्सी से 8, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल से 2, यूनिक हॉस्पिटल से 1, अवघाते हॉस्पिटल से 1, नवजीवन हॉस्पिटल से 1, उप जिला अस्पताल मुर्तिजापुर से 7, कोविड केअर सेंटर तेल्हारा से 1, होटल स्कायलार्क से 7, ओजोन हॉस्पिटल से 3, बॉइज होस्टल अकोला से 15, अकोला एक्सीडेन्टल से 3, आधार हॉस्पिटल मुर्तिजापुर से 2, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से 2 तथा कोविड केअर सेंटर बालापुर से 2 इस तरह कुल 94 व्यक्तियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज दिया गया है. 

6,224 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 24,409 तक पहुंच गई है. अब तक 424 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 17,761 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 6,224 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.