अकोला

Published: Jul 08, 2021 09:33 PM IST

अकोलासमन्वय रखकर वैक्सीनेशन की गति बढ़ाएं, सीईओ सौरभ कटियार की सूचना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

अकोला. स्वास्थ्य टीम व ग्राम पंचायतों ने समन्वय रखकर वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने की सूचना जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार ने दी है. वे आगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत उगवा उप केंद्र में व आपातापा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत घुसर उप केंद्र में शुरू कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र को भेंट व निरीक्षण करते हुए बोल रहे थे.

इसके साथ ही सीईओ सौरभ कटियार व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेश असोले ने उगवा और घुसर में स्थित उपकेंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन सत्र को भेंट देकर निरीक्षण करते हुए उक्त आवश्यक सूचना की. 

आगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत उगवा उप केंद्र में स्वास्थ्य टीम ने वैक्सीनेशन सत्र शुरू कर 110 लाभार्थियों को वैक्सीन दी. आपातापा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत घुसर उप केंद्र में भी सीईओ कटियार और डा. आसोले ने भेंट दी.

इस अवसर पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. जगदीश बनसोडे, चिकित्सा अधिकारी डा. कांचन गावंडे, सीएचओ डा. खान, डा. पाटिल, डा. हागे आदि उपस्थित थे. इस के साथ ही उगवा और घुसर के सरपंच भी उपस्थित थे. यह जानकारी जिला माध्यम विस्तार अधिकारी प्रकाश गवली ने दी है.