अकोला

Published: Mar 03, 2024 01:09 AM IST

Crops LossAkola News: 1.23 लाख से अधिक नुकसानग्रस्त किसानों की जानकारी हुई अपलोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अकोला. बेमौसम बारिश सहित विभिन्न संकटों से जूझ रहे जिले के किसान 26 फरवरी को राज्य में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं. इस नुकसान का सर्वेक्षण करने और डेटा एकत्र करने के लिए काम चल रहा है. 26 नवंबर से 1 दिसंबर, 2023 के बीच बेमौसम बारिश के कारण कृषि फसलों और फलों की फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसानों का डेटा अपलोड किया जा रहा है. सूची अपलोड करने का काम अभी युद्धस्तर पर चल रहा है. इस बीच 1 मार्च तक 1,23,563 प्रभावित किसानों के डेटा अपलोड करने का काम पूरा हो चुका है और 1,22,625 किसानों का डेटा अपलोड किया जाना बाकी है.

जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण चार तहसीलों में 10,925 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल बर्बाद हो गई थी. जिसमें गेहूं, चना, ज्वार, सब्जी, पपीता, संतरे और प्याज की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई थी. इससे अकोला, बार्शीटाकली, तेल्हारा और मुर्तिजापुर तहसील सहित अन्य स्थानों पर बड़े प्रमाण में नुकसान हुआ था. बेमौसम बारिश से खरीफ के नुकसान के बाद रबी सीजन के फसल उत्पादन में अब भारी गिरावट आएगी, जिससे किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ेगा. इसलिए तत्काल सर्वे और राहत की मांग होने पर सरकार ने मुआवजे का भी ऐलान किया है.

इस तरह है अपलोड डेटा

26 नवंबर से 1 दिसंबर, 2023 के बीच बेमौसम बारिश के कारण कृषि फसलों और फलों की फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु किसानों का डेटा अपलोड किया जा रहा है. जिसमें मुर्तिजापुर तहसील के 41,400 बाधित किसानों संख्या में से 31,565 किसानों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है जबकि 9,835 किसानों का डेटा अपलोड करना शेष है. इसी तरह अकोट तहसील में 57,992 प्रभावित किसान हैं जिनमें से 29,761 किसानों के डेटा अपलोड किए जा चुके हैं और 28,231 किसानों का डाटा लंबित है. बार्शीटाकली तहसील में कुल 17,286 प्रभावित किसान हैं, जिनमें से 8,340 किसानों का डेटा अपलोड किया जा चुका है और 8,946 किसान लंबित हैं. पातुर तहसील में 46,424 किसान प्रभावित हैं, जिनमें से 16,213 किसानों का डाटा अपलोड किया जा चुका है और 30,211 किसानों की जानकारी लंबित है.

अकोला तहसील में, 20,710 किसान प्रभावित हुए हैं और 6,833 किसानों का डेटा अपलोड किया गया है और 13,877 किसान बचे हैं. बालापुर तहसील में 52,798 किसान प्रभावित हुए हैं और 25,821 जानकारी अपलोड की गई है और 26,977 किसान शेष हैं. इसी तरह तेल्हारा तहसील में, 9,578 प्रभावित किसान हैं और 5,030 किसानों का डेटा अपलोड किया गया है और 4,548 किसान बचे हैं. इस तरह जिले की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुल 2,46,188 प्रभावित किसानों की संख्या है, जिसमें से 1,23,563 किसानों की जानकारी अपलोड कर दी गई है और 1,22,625 किसानों की जानकारी अपलोड की जानी बाकी है और युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.