अकोला

Published: Oct 18, 2021 07:24 PM IST

Corona Warriorकोष्टी समाज ने किया कोरोना योद्धा, वरिष्ठ नागरिक व कलाकारों का सत्कार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. स्थानीय सुर ताल समूह की ओर से कोष्टी समाज बंधुओं का स्नेहमिलन मेले का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर लाकडाउन में सामाजिक कार्य करनेवाले सुर ताल समूह के मुख्य मार्गदर्शक श्रीकरराव डहाके, डा. संजय तिडके, विलास लोले, दिलीप लोकरे, रामराव घाटे की पहल से समाज के अविनाश खुंटे, अजय अलोने, नीलेश भड, संतोष डहाके, दीपक डहाके के सहयोग से अनेक परिवारों में जाकर शिदावितरण का कार्य किया. कोरोना काल में इस तरह की मदद करनेवाले समाज के समाज सेवक, वरिष्ठ नागरिक, गायक, कवि, लेखक, साहित्यिक व कलाकारों का सत्कार कोष्टी समाज ने किया गया. 

दिवंगत सीताराम धोपे की स्मृति में शशिकांत धोपे ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस अवसर पर कोष्टी समाज परिषद के प्रा. डा. संजय तिडके, शिक्षणाधिकारी माध्यमिक डा. सूचिता पाटेकर, सतीश दाभाडे, विलास भड आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में अखिल महाराष्ट्र कोष्टी समाज के धामकर, प्रफुल्ल जुमडे, निर्मला धोपे, रेखा हिंगे, प्रशांत उकंडे, सुनीता कोरडे, सविता धोपे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत उकंडे व आभार प्रदर्शन माधवी महाजन ने किया.