अकोला

Published: Oct 14, 2020 10:23 PM IST

अकोलामनपा आयुक्त ने किया विविध विभागों का निरीक्षण, लेट लतीफ 147 कर्मचारियों की एक दिन वेतन कटौती

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. बुधवार को मनपा आयुक्त संजय कापडणीस ने मनपा मुख्य कार्यालय के विविध विभागों को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 147 कर्मचारियों की एक दिन की वेतन कटौती करने के आदेश मनपा आयुक्त ने दिए है. मनपा के कर्मचारी सुबह समय पर न आने की शिकायतें प्राप्त होने के बाद मनपा आयुक्त ने मुख्य कार्यालय के अंतर्गत सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें 147 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.

सरकार द्वारा पांच दिवसीय सप्ताह किए जाने से कामकाज का समय सुबह 9:45 से सायं 6:15 बजे तक किया गया है. मनपा आयुक्त ने कहा कि देरी से आनेवाले और पूर्व अनुमति न लेकर अनुपस्थित रहनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मनपा के प्रत्येक कर्मचारी को वर्क रजिस्टर रखना बंधनकारक है. यह सूचना दी है.