अकोला

Published: Jun 28, 2020 10:45 PM IST

अकोलामनपा शिक्षक समृद्धि कर्मचारी पतसंस्था में अनियमितता, 12 पर मामले दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. मनपा शिक्षक समृद्धि कर्मचारी सहकारी पतसंस्था में सन 2012-17 के बीच आर्थिक अनियमितता प्रकरण में जिला उप निबंधक के आदेश पर पतसंस्था अध्यक्ष सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ रामदासपेठ पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  सहकार विभाग के लेखा परीक्षक विनायक तायड़े ने जांच पड़ताल की थी जिसमें 23 लाख रु. की अनियमितता उजागर हुई. विविध गैरव्यवहार सामने आये. तहसील निबंधक को रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी. जिला उप निबंधक डा.प्रवीण लोखंडे द्वारा फौजदारी मामला दर्ज करने के निर्देश दिए जाने के बाद पतसंस्था के अध्यक्ष, व्यवस्थापक व 10 संचालक कुल 12 लोगों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया गया.

आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गावंडे कर रहे हैं. इस बीच सहकार विभाग द्वारा पतसंस्था के कैनरा बैंक व ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के अकाउंट सील किए जाने का पत्र बैंक के प्रबंधकों को दिया गया है. मामले की जांच शुरू हैं.