अकोला

Published: May 08, 2022 11:56 PM IST

Water Connectionशहर में कई नल कनेक्शन अवैध, मनपा का हर साल लाखों का नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

अकोला. मनपा क्षेत्र के कई इलाकों में नागरिकों ने बिना मनपा की अनुमति के पीने के पानी के लिए नलों के अवैध कनेक्शन जोड़े है. इससे मनपा द्वारा शहर में जलापूर्ति की योजना बनाने में दिक्कत हो रही है. इन अवैध नल कनेक्शनों के कारण मनपा को हर साल लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

शहर में अवैध नलसाजी कनेक्शन वाले लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे कनेक्शन को वैध करने के लिए मनपा जल आपूर्ति विभाग से संपर्क करें. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मनपा प्रशासन ने अवैध नल कनेक्शन पाए जाने पर उनके खिलाफ संबंधित थाने में नल कनेक्शन काट कर आपराधिक मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी है.

लेकिन उसके बाद भी कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर नल कनेक्शन पिछले कई सालों से अवैध हैं. हर बार जलापूर्ति विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है. लेकिन वास्तव में, कार्रवाई अनायास ही की जाती है. इसलिए अवैध नल कनेक्शन लेने वाले कार्रवाई से नहीं डरते.