अकोला

Published: Jul 01, 2020 10:14 PM IST

अकोलाबैंकों पर कार्रवाई करने की मांग, विधायक सावरकर ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला.  जिले के ग्राम चोहट्टा बाजार में किसानों द्वारा कई शिकायतें मिलने के बाद विधायक रणधीर सावरकर चोहट्टा बाजार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे और किसानों को फसल कर्ज देने में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की. बैंक पहुंचने पर उन्हें कर्ज वितरण प्रक्रिया में लापरवाही दिखाई दी. अब तक केवल 42.17 प्रतिशत पात्र किसानों को कर्ज वितरित किए जाने की जानकारी मिली. किसानों के लिए बाधित बैंकों पर फौजदारी कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से लिखित पत्र में की है. 

धीमी गति से चल रहा कार्य
बैंक में कर्ज वितरण प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. अब तक केवल 629 में से केवल 150 किसानों को ही कर्ज वितरित किया गया है. कोरोना संकट व लाकडाउन के कारण किसान परेशान है. आगामी बुआई के लिए किसानों को रकम की आवश्यकता है. बैंक द्वारा देरी से कर्ज वितरण की प्रक्रिया की जांच कर कार्रवाई करने की मांग विधायक सावरकर ने की है. उनके साथ भाजपा के मधुकर पाटकर, दत्तू पाटिल, पलसोद के सरपंच ज्ञानेश्वर आढे, अनिल पाटिल इंगले, मोहन कपले, संतोष फसाले, सुभाष मुकिंदे, पवन वर्मा, शेलके गुरुजी, राम पाटकर, श्रीहरी मोरे आदि उपस्थित थे.